प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 60 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के झारसुगुड़ा में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएँ दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और ग्रामीण आवास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ी हैं। प्रधानमंत्री इस मौके पर एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

मोदी 37 हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 97,500 से अधिक मोबाइल 4G टावरों का उद्घाटन करेंगे, जिनमें भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के 92,600 से अधिक 4G साइट शामिल हैं। ये टावर डिजिटल भारत अभियान के अंतर्गत स्थापित किए गए हैं और इनमें से 18,900 से अधिक 4G साइट को वित्त पोषित किया गया है। खास बात यह है कि ये टावर सौर ऊर्जा से संचालित होंगे।

रेलवे क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें संबलपुर-सर्ला रेल फ्लाईओवर, कोरापुट-बैगुडा लाइन और मनाबर-कोरापुट-गोरपुर लाइन के दोहरीकरण शामिल हैं। इसके साथ ही, वे बरहामपुर (ओडिशा) से सूरत (गुजरात) तक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 11 हजार करोड़ रुपये के निवेश से देशभर में आठ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) का विस्तार किया जाएगा। इनमें तिरुपति, पलक्कड़, भिलाई, जम्मू, धारवाड़, जोधपुर, पटना और इंदौर शामिल हैं। मोदी इस मौके पर राज्य इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नई शिक्षा सुधार योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही, ओडिशा कौशल विकास परियोजना के दूसरे चरण के तहत संबलपुर और बरहामपुर में विश्व कौशल केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री बरहामपुर स्थित एम.के.सी.जी. मेडिकल कॉलेज और संभलपुर के वी.आई.एम.एस.ए.आर. को विश्वस्तरीय सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों में अपग्रेड करने की नींव रखेंगे।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री अंत्योदय गृह योजना के तहत 50 हजार लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश वितरित करेंगे। इस योजना का उद्देश्य दिव्यांगजन, विधवाओं, लाइलाज बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों को पक्के घर और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *