प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि महाराष्ट्र के आपदाग्रस्त किसानों को केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात कर राज्य में हुई अतिवृष्टि, बाढ़ और किसानों के नुकसान की जानकारी साझा की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने किसानों के हित में ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
बैठक में महाराष्ट्र में रक्षा कॉरिडोर (Defense Corridor), गडचिरोली में पोलाद (स्टील) उत्पादन, मुंबई के दहिसर क्षेत्र में भारतीय विमानतल प्राधिकरण की 58 एकड़ भूमि का हस्तांतरण और Ease of Doing Business से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि गडचिरोली जिला नक्सलमुक्त होकर औद्योगिक निवेश का केंद्र बन सकता है। यहां बनने वाला पोलाद “हरित पोलाद” होगा, जो चीन की तुलना में भी कम लागत पर उपलब्ध कराया जा सकेगा। महाराष्ट्र राज्य माइनिंग कॉर्पोरेशन को एरिया लिमिट में छूट देने का प्रस्ताव भी पीएम के समक्ष रखा गया।
फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र रक्षा कॉरिडोर के लिए बेहद उपयुक्त है। वर्तमान में राज्य में 10 शस्त्र निर्माण इकाइयां हैं और देश के कुल शस्त्र व गोला-बारूद उत्पादन का 30% हिस्सा यहीं तैयार होता है। मुख्यमंत्री ने तीन कॉरिडोर – पुणे-अहिल्यानगर-छत्रपती संभाजीनगर, अमरावती-वर्धा-नागपुर-सावनेर और नासिक-धुले – के प्रस्ताव का विस्तृत प्रस्तुतीकरण पीएम मोदी को दिया। इससे राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
इसके अलावा, मुंबई के दहिसर स्थित 58 एकड़ भूमि यदि महानगरपालिका को हस्तांतरित होती है, तो इसका उपयोग सार्वजनिक सुविधाओं और विकास कार्यों के लिए किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 अक्टूबर को फिनटेक कॉन्फ्रेंस में भाग लेने मुंबई आएंगे। इस दौरान वे नवी मुंबई हवाई अड्डा और मेट्रो-3 परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात में उपराष्ट्रपति और राज्य के पूर्व राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से भी भेंट की।