सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार इंडिया एआई मिशन के तहत देशभर में 500 से अधिक डेटा लैब विकसित करेगी। इस पहल का उद्देश्य देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की क्षमताओं को मजबूत करना और नए अवसर पैदा करना है।
एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस-2026 से पहले आयोजित कार्यक्रम में सरकार ने आठ प्रमुख कंपनियों को इस मिशन से जोड़ा है। इनमें टेक महिंद्रा, फ्रैक्टल एनालिटिक्स और भारत जेन जैसी अग्रणी कंपनियां शामिल हैं।
सरकार ने इस मिशन के लिए 988.60 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिसका नेतृत्व आईआईटी बॉम्बे करेगा। इंडिया एआई मिशन के अंतर्गत विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्लीकेशन, लार्ज लैंग्वेज मॉडल, ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) और कौशल विकास कार्यक्रमों पर ध्यान दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इस महत्वाकांक्षी योजना को इस वर्ष 10,300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मंजूरी दी गई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे भारत वैश्विक स्तर पर एआई रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा।