भारत के लिए ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पुष्टि की है कि अंदमान बेसिन में प्राकृतिक गैस की खोज हुई है। यह खोज इस बात का संकेत है कि अंदमान सागर प्राकृतिक गैस संसाधनों से भरपूर है और भविष्य में देश की ऊर्जा सुरक्षा (Energy Security) को मजबूती प्रदान करेगी।
श्री पुरी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि अंदमान सागर में ऊर्जा के अवसरों का एक विशाल द्वार खुल गया है। उन्होंने बताया कि अंदमान द्वीप समूह के पूर्वी तट पर विजयपुरम-2 कुएं में प्राकृतिक गैस के भंडार मिले हैं।
परीक्षण के दौरान यह सामने आया कि गैस के नमूनों में लगभग 87 प्रतिशत मीथेन मौजूद है। हालांकि, गैस भंडार का वास्तविक आकार और इसके व्यावसायिक उपयोग की संभावना आने वाले महीनों में जांच के बाद स्पष्ट होगी।
हरदीप पुरी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर घोषित गहरे पानी मिशन (Deepwater Mission) के अंतर्गत देश में हाइड्रोकार्बन संसाधनों के बेहतर दोहन के लिए गहरे समुद्र में और भी अन्वेषण किए जाएंगे। उन्होंने इस खोज को भारत की अमृत काल यात्रा में एक अहम उपलब्धि करार दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में राष्ट्रीय गहरे पानी अन्वेषण मिशन (Samudra Manthan Initiative) की घोषणा की थी। इस पहल का उद्देश्य समुद्र में तेल और गैस के भंडारों की खोज कर उन्हें मिशन मोड में विकसित करना है।
यह खोज न केवल भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में सहायक होगी, बल्कि देश को ऊर्जा आत्मनिर्भरता (Energy Self-Reliance) की दिशा में एक मजबूत कदम भी प्रदान करेगी।