विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर आज अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर पहला भगवा धर्म ध्वज फहराया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंत्रोच्चार और वैदिक विधि के बीच ध्वजारोहण किया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर ‘जय श्री राम’ की गूंज से भरा दिखा।
विवाह पंचमी मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान श्री राम और देवी सीता का विवाह हुआ था, इसलिए यह तिथि विशेष आध्यात्मिक महत्व रखती है। इसी पावन अवसर को ध्यान में रखते हुए अयोध्या मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराने का निर्णय लिया गया।
राम मंदिर पर फहराया गया ध्वज 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा है, जिसका आकार काटकोन त्रिकोणीय है। इस ध्वज पर भगवान श्री राम की तेजस्विता और वीरता के प्रतीक रूप में चमकते सूर्य की आकृति बनाई गई है। साथ ही, कोविदार वृक्ष की छवि और ‘ॐ’ का चिह्न भी इस पर अंकित है, जो धर्म, शक्ति और अध्यात्म का संदेश देता है।